काकामिघारा (जापान), 2 नवंबर (वीएनआई)| एशिया कप टूर्नामेंट-2017 में गुरजीत कौर की हैट्रिक के साथ ही कजाखस्तान को मात देकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
काकामिघारा कवास्की स्टेडियम में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कजाखस्तान को 7-1 से मात दी। मैच की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में वीरा दोमाशनेवा ने फील्ड गोल कर कजाखस्तान का खाता खोला। हालांकि, इसके बाद टीम को इस मैच में दूसरा गोल करने का मौका नहीं मिला। गुरजीत ने चौथे मिनट में गोल कर भारत का खाता खोलते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दीप ग्रेस एक्का ने दूसरे क्वार्टर में 16वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर को गोल में तब्दील करते हुए टीम को 2-1 से बढ़त दी।
इसके बाद नवनीत कौर ने 22वें और 27वें मिनट में दो गोल कर भारतीय टीम को 4-1 से मजबूती दी। तीसरे क्वार्टर में दीप (41वें मिनट) ने एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 5-1 किया। गुरजीत ने यहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 42वें और 56वें मिनट में गोल कर न सिर्फ अपनी हैट्रिक पूरी की, बल्कि भारतीय टीम को कजाखस्तान पर 7-1 से जीत दिलाई।
No comments found. Be a first comment here!