मुबंई के शिवाजी पार्क से एक शर्मीले से किशोर की'क्रिकेट का भगवान' बनने के सफर की ,फिल्‍म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स'ने भी पहले दिन की' रिकॉर्ड धुऑधार' कमाई

By Shobhna Jain | Posted on 27th May 2017 | देश
altimg
मुबंई,२७ मई (वी एन आई)मुबंई के शिवाजी पार्क से एक शर्मीले से किशोर ने जब सहमते हुए पहली बार अपने बल्ले से गेंद को हिट किया तो शायद किसी ने सोच नही होगा कि वह किशोर यानि सचिन तेंदुलकर एक दिन 'क्रिकेट का भगवान' बन जायेगा. उनके क्रिकेट के इसी सफर को दिखाने वाली फिल्‍म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स' ने उन्ही की तरह अपनी रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड बना लिया है. पहले दिन इस फिल्‍म ने 8.40 करोड़ की कमाई कर ली है. दरअसल सचिन पर बनी यह फिल्‍म कोई फीचर फिल्‍म नहीं बल्कि एक डॉक्‍यू-ड्रामा है और यही कारण है कि इस श्रेणी में यह अब तक की सबसे बड़ी ऑपनिंग करने वाली फिल्‍म बन गई है. इतना ही नहीं, बल्कि इस साल रिलीज हुई फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा ऑपनिंग वाली टॉप 10 फिल्‍मों में भी सचिन की यह फिल्‍म शामिल हो गई है. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्‍म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और क्रिकेट के इस महानायक को बड़े पर्दे पर देखने का जोश उनके प्रंशसको मे जोरों पर था. ट्रेड एनलिस्‍ट तरूण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी, ' डॉक्‍यू-ड्रामा होते हुए भी सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स ने शानदार ऑपनिंग की है. शुक्रवार को इस फिल्‍म ने सभी भाषाओं में 8.40 करोड़ की कमाई की है.' बॉक्‍स ऑफिर ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्‍म ने सिर्फ हिंदी भाषा में पहले दिन लगभग 7 करोड़ की कमाई की है. सचिन तेंदुलकर की यह फिल्‍म हिंदी के साथ ही मराठी, तेलगु, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज हुई है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में आजतक किसी भी डॉक्‍यू-ड्रामा को इतनी बड़ी ऑपनिंग नहीं मिली है. 1979 में 'सिनेमा सिनेमा' नाम का एक डॉक्‍यू-ड्रामा रिलीज किया गया था जिसे भी अच्‍छी ऑपनिंग मिली थी. इस फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही क्रिटिक्‍स इसके अच्‍छे प्रदर्शन की अनुमान जाहिर कर चुके थे. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्‍म को काफी अच्‍छी रेटिंग्‍स भी मिली हैं. सचिन भले ही क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं लेकिन उनके फैन्‍स की संख्‍या अभी भी कम नहीं हुई है. सचिन ने फिल्‍म की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्‍म का भव्‍य प्रीमियर आयोजित किया था जिसमें क्रिकेट और फिल्‍म जगत की लगभग हर बड़ी हस्‍ती पहुंची थी. सचिन की इस फिल्‍म को देखने पूरी इंडियन क्रिकेट टीम एक साथ पहुंची थी

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india