नई दिल्ली 30 अगस्त अनुपमा जैन (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर अपने 'मन की बात'रेडियो कार्यक्रम के ज़रिये श्रोतायों के साथ साझा करेंगे ,यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी के साथ-साथ दूरदर्शन के चैनलों पर भी प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के पिछले संस्करणों में इससे पहले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर चुके हैं और यह 11वां मौका होगा, जब वो रेडिया पर जनता से अपनी बात कहेंगे। ये जानकारी ट्वीट के जरिए खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दी। मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी किसान और शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर चुके हैं। पिछली बार 26 जुलाई को उन्होंने सड़क सुरक्षा पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार पहले 50 घंटे में कैशलेस उपचार की कोशिश करेगी। साथ ही सड़क सुरक्षा अधिनियम लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों ट्वीट कर लोगों से इस बार चर्चा के विषय के बारे में सुझाव मांगे थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "मुझे यकीन है कि 30 अगस्त को प्रसारित होने वाले अगले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए आपके पास कई सुझाव और विचार हैं।"