नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम दो एकदिवसीय मैच कोरोना वायरस की वजह से खाली स्टेडियम में खेला जायेगा।
एक जानकारी के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा एकदिवसीय मैच 18 मार्च को कोलकाता में कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेला जायेगा। गौरतलब है खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी कर कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए।
बीसीसीआई ने कहा, बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा। वहीँ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युदवीर सिंह ने बताया कि हमने बीसीसीआई के अधिकरियों से बात की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को होने वाला दूसरा वनडे मैच खाली मैदान में खेला जाएगा। जिन लोगों ने इस मैच के टिकट पहले से खरीद रखे हैं उनके पैसे वापस किए जाएंगे। जबकि बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। हम सरकारी निर्देश का पालन करेंगे जो आज जारी किया गया है और हम तुरंत प्रभाव से सभी टिकटों की बिक्री रोक रहे हैं।
गौरतलब है देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ भारत सहित दुनिया के करीब 117 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!