नई दिल्ली, 07 दिसंबर, (वीएनआई) करीब एक साल के संघर्ष के बाद केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी किसान आंदोलन स्थल पर एकजुट होकर बैठे हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ने टिकैत ने आज आंदोलन खत्म करने पर सरकार के प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आंदोलन कहीं नहीं जा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया गया था कि सारी बातें मान ली जाएंगी। आप उठ जाइए। MSP पर कमेटी बनाएंगे। लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं है। कल 2 बजे फिर से चर्चा होगी। केस वापसी को लेकर प्रस्ताव है कि केस वापस ले लिए जाएंगे, आप उठ जाइए। लेकिन चिट्ठी पर कौन विश्वास करेगा? हमारा आंदोलन कहीं नहीं जा रहा, यहीं रहेगा। टिकैत ने बताया कि सरकार एक साल से ऐसा कह रही है, लेकिन कोई भी घर नहीं जा रहा है जब तक कि सब कुछ हल नहीं हो जाता।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि सरकार का प्रस्ताव कहता है कि जब हम आंदोलन समाप्त करेंगे, तभी किसानों के खिलाफ मामले वापस लेंगे। हम इसके बारे में आशंकित हैं। सरकार को तुरंत प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। बुधवार की बैठक में दोपहर दो बजे अंतिम फैसला होगा।
No comments found. Be a first comment here!