टौरंगा (न्यूजीलैंड), 16 जनवरी (वीएनआई)| आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में कप्तान पृथ्वी शॉ (57) की अर्धशतकीय पारी और अनुकूल रॉय (4/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आज पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।
बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की पारी 64 रनों पर ही समाप्त हो गई। इस लक्ष्य को भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। पापुआ न्यू गिनी के लिए ओविया साम ने 15 और सिमोन अटाई ने 13 रन बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। टीम के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रॉय के अलावा, भारतीय टीम के लिए शिवम मावी ने दो विकेट लिए, वहीं कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शॉ और मनजोत कालरा (9) ने ही 67 रनों की साझेदारी कर 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने दो जीत हासिल कर अपने खाते में चार अंक जोड़ लिए हैं। उसका सामना अब 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से होगा।
No comments found. Be a first comment here!