इंदौर, 4 अक्टूबर, (वीएनआई) इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन से जीता। वहीं भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
228 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही 178 रन पर सिमट गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने 27 रन, दिनेश कार्तिक ने 46 रन, दीपक चाहर ने 31 रन और उमेश यादव 20 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रेटोरियस ने तीन विकेट, जबकि पर्नेल, लुंगी एंगिनी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 227/3 रन बनाए। अफ्रीकी टीम की तरफ से क्विंटन डी-कॉक और रिले रोसौव के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई। डी-कॉक ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं रिले रोसौव 100 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 23 रन बनाये। जबकि डेविड मिलर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से उमेश यादव और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!