नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) लंदन में बीते सोमवार को एक कथित साइबर एक्सपर्ट के ईवीएम हैकिंग के दावे को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खारिज करते हुए कहा कि पूरे कार्यक्रम की स्क्रिप्ट कांग्रेस ने लिखी।
गौरतलब है सैयद सूजा नाम के कथित हैकर ने लंदन में बीते सोमवार को दावा किया था कि भारत की ईवीएम को हैक किया जा सकता है। साथ उसके कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उसने बीजेपी के लिए ईवीएम की हैकिंग की थी। सैयद सूजा ने दावा करते हुए कहा कि ईवीएम हैक होने की जानकारी भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे को थी, सैयद सूजा ने गोपीनाथ मुंडे की मौत को हत्या बताया था। वहीं इस दावे के बाद देश की राजनीती में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। ईवीएम हैकिंग के इन दावों का निर्वाचन आयोग ने भी खंडन किया है तो वहीं भाजपा की तरफ से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान कपिल सिब्बल की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम हैकिंग के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हैकिंग विवाद में जिस आशीष रे का नाम आया है, उससे लंदन में राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। रे नेशनल हेराल्ड में लिखते हैं। उन्होंने अपने लेख में राहुल गांधी की तारीफ की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी और बीजेपी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थी। उन्होंने आगे सवाल पूछा कि कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे, किस हैसियत से वहां पर गए थे। मुझे लगता है कि कांग्रेस की तरफ से पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम की पटकथा कांग्रेस ने लिखी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस क्या देश के करोड़ों मतदाताओं का अपमान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुनियोजित तरीके से देश की संवैधानिक संस्थाओं की अस्मिता को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!