मुंबई, 06 दिसंबर, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने दिन के चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है।
चौथे दिन का खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5 विकेट और 400 रन चाहिए थे और न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत 46वें ओवर में पांच विकेट पर 140 रन पर की, लेकिन दिन के पहले घंटे में न्यूजीलैंड ने बाकी के पांच विकेट गंवा दिए और मेन्यूजीलैंड की दूसरी पारी 56.3 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में डेरिल मिशेल ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए आर अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए। जिसमे मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की शतकीय पारी और अक्षर पटेल ने भी 52 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 62 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिल गई। काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। भारत के लिए आर अश्विन ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।
जबकि भारत ने दूसरी पारी 276/7 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के खिलाफ 540 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमे मयंक अग्रवाल ने 62 रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने भी 47-47 रनों की पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 4 और रचिन रवींद्र ने 3 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!