नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ''डिपॉजिटर्स फर्स्ट: गारंटीड टाइम-बाउंड डिपॉजिट इंश्योरेंस पेमेंट अप टू 5 लाख रुपए' समारोह को संबोधित करते हुए कहा पहले बैंक डूबने पर पछतावा होता था , अब 5 लाख की गारंटी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश के लिए बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है, आज का दिन उसका साक्षी बन रहा। उन्होंने कहा कि पहले बैंक डूबने पर सिर्फ पछतावा होता था लेकिन आज से 5 लाख रुपए तक की गारंटी मिलेगी।
गौरतलब है कि अब बैंक डूबने की स्थिति में अकाउंट होल्डर को मिलने वाले भुगतान को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। इससे पहले अगर कोई बैंक डूबता या दिवालिया होता था तो उसके ग्राहक को सिर्फ एक लाख रुपए तक का ही रिफंड मिलता था। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!