लंदन,11 जून (वीएनआई) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत और दक्षिण अफ्रीका का मेच पहली पारी के बाद , भारत के पक्ष मे लग रहा है .जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पॉच विकेट 70 रन मे गंवा दिये . उससे अब भारतीय टीम को बढत मिल गई है . दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 191 रन पर सिमटगई है और उसका श्रेय भारतीय गेंदबाजो की आक्रामक गेंदबाजी को जाता है
वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 रोमांचक दौर में है. जहां ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई हैं, वहीं ग्रुप-बी की तस्वीर अभी धुंधली है.आज दक्षिण अफ्रीका की पारी 44.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो -दो विकेट चटकाए हैं, जबकि आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, वहीं तीन बल्लेबाज रनआउट हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग पूरी तरह से नाकाम रही. खासतौर से विकेटों के बीच रनिंग तो इतनी खराब रही कि तीन बल्लेबाज रनआउट हो गए, जबकि दो-तीन मौके और भी बने, लेकिन थ्रो विकेटों पर नहीं लगा. एक समय प्रोटियाज टीम का स्कोर 24.2 ओवरों में 2 विकेट पर 116 रन था, फिर 75 रन और बनते-बनते उसने आठ विकेट खो दिए और पूरी टीम 191 पर आउट हो गई. ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 72 गेंदों में 53 रन (4 चौके) बनाए. हाशिम अमला ने 35 रन (54 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाए. उनको 16 रन पर जीवनदान भी मिला, जब हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए. पहले विकेट के लिए अमला और डिकॉक ने 76 रन जोड़े, फिर डिकॉक और फाफ डु प्लेसिस ने दूसरे विकट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. डुप्लेसिस ने 36 रन (50 गेंद) बनाए. एबी डिविलियर्स (16), डेविड मिलर (1) और इमरान ताहिर (1) रनआउट हुए.
प्रोटियाज टीम के लिए ओपनिंग हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक की नियमित सलामी जोड़ी ने की, जबकि गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें तीन रन बने. स्लिंगी एक्शन वाले गेंदबाज जसप्रीत बमराह ने दूसरे ओवर में एक ही रन बनाने दिया. तीसरे और चौथे ओवर में कुल 12 रन बने. पहले 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 21 रन बनाए. छठे ओवर में बुमराह को चौका पड़ गया और कुल पांच रन बने, जबकि सातवें और आठवें ओवर में कुल चार रन आए. नौवें ओवर में तीन रन बने. विराट कोहली ने 10वें ओवर में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया. उनके ओवर में दो रन ही बने. 10 ओवर में द.अफ्रीका- 35/0.
11वें ओवर में विराट ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई. उन्होंने एक लेग बाई सहित छह रन खर्च किए. 12वें ओवर में अश्विन ने डिकॉक के एक चौके सहित सात रन दिए. 13वें ओवर में अंतिम गेंद पर अमला को 16 रन पर जीवनदान मिला, जब हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. 14वें ओवर में अश्विन ने दो रन दिए. 15वें ओवर में पांड्या को अमला ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. फिर चौका भी लगाते हुए डिकॉक के साथ 10 रन जोड़ लिए. 15 ओवर में द.अफ्रीका- 62/0.
31 से 44.3 ओवरमे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे और टीम इंडिया ्ने इस दौर मे 6 विकेट चटक लिये.31वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जेपी डुमिनी को अंपायर ने पगबाधा करार दिया, लेकिन उन्होंने रीव्यू ले लिया, जिसमें नॉटआउट निकले. 32वें और 33वें ओवर में चार-चार रन बने. 34वें ओवर में पांड्या ने फाफ डुप्लेसिस को 36 रन पर बोल्ड कर दिया. 35वें और 36वें ओवर में कुल छह रन आए. 37वें ओवर में 167 के स्कोर पर बुमराह ने प्रोटियाज टीम को छठा झटका दे दिया. उन्होंने क्रिस मॉरिस (4) को भुवी से कैच कराया. 38वें और 39वें ओवर में कुल आठ रन बने. 40वें ओवर में तीन रन बने. 41वें ओवर में बुमराह ने एंडिले पी को पगबाधा आउट कर दिया. 43वें ओवर में भुवी ने रबाडा (5) को धोनी से कैच करा दिया. इसी ओवर में भुवी ने मॉर्ने मॉर्केल (0) को विराट से कैच करा दिया. पिछले 14 ओवर (28.2 से 42.2 ओवर) में 44 रन पर 6 विकेट गिरे हैं. 44वें ओवर में एक रन ही बना. 45वें ओवर में इमरान ताहिर रनआउट हो गए. इसी के साथ प्रोटियाज टीम का पारी 191 रन पर सिमट गई. जेपी डुमिनी (20) नाबाद रहे. 44.3 ओवर में प्रोटियाज- 191/10.
मिनी वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और द.अफ्रीका की टीमें तीन बार भिड़ी हैं. ये मुकाबले साल 2000, 2002 और 2013 में खेले गए थे, जिनमें से सभी मैच टीम इंडिया के नाम रहे. बीते चार वर्षों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार नॉकआउट मुकाबले हुए हैं और इनमें से भारत को तीन में जीत मिली है, भारत को सिडनी में 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इकलौती हार का सामना करना पड़ा था, इन तीन में से दो जीत पिछले साल चैंपियंस ट्रोफी टूर्नमेंट में भारत के खाते में आई थीं, जिसमें भारत दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं हारा था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका अभी वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर 1 टीम है. जुलाई 2015 में बांग्लादेश से हारने के बाद इस टीम ने 9 वनडे सीरीज में से 7 में जीत दर्ज की है. इसमें एक बार भारत को भी हराया है.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार.
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस, एंडिले पी, मॉर्ने मॉर्केल और कागिसो रबाडा.