मेलबर्न, 27 फरवरी, (वीएनआई) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत ने आज न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
134 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने एमिलिया केर के 19 गेंदों में नाबाद 34 रन के बावजूद 129/6 रन पर रोक दिया। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम ने शेफाली की 34 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की पारी की बदौलत निर्धारित ओवर में 133/8 रन बनाये थे।
गौरतलब है भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। उसने इससे पहले मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन और बांग्लादेश को 18 रन से हराया।
No comments found. Be a first comment here!