नई दिल्ली,29 सितंबर(अर्चना उमेश/वीएनआई)चेहरे और शरीर पर काले धब्बे...घबराये नही.
आज की प्रदूषण भरी जीवनशैली, तेज धूप जैसी तमाम वजहो से चेहरे और शरीर पर काले धब्बे पड़ने लग जाते है। तो देखने भी भद्दे लगते है। आईये जाने,इनसे मुक्ति पाने के बेहद आसान घरेलू उपाय. घर में मौजूद चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर, नींबू रस और बादाम तेल का मिश्रण आपकी इस समस्या का हल हो सकता है।
एक बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नींबू रस और बादाम तेल की कुछ बूंदे लें। अच्छे से मिलार इसका पेस्ट बना लें। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दे। चेहचे पर सर्कुलर मोशन में उंगलिया घुमायें। इसके बाद साफ पानी से धो दें। चेहरे के अलावा शरीर के अन्य भागों पर भी इस मिश्रण का प्रयोग किया जा सकता है। दाग को जल्दी से हटाने के लिए सप्ताह में तीन बार इस प्रकिया को दोहराएं।
चंदन में प्राकृतिक गुण होते हैं इसलिए चंदन के लेप को चेहरे पर लगाने से आपकी खूबसूरती बढ़ती है।चंदन का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा मुलायम और जवां रहती है।हल्दी का प्रयोग त्वचा पर निखार लाता है। ये चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा का रूखापन और दागधब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण नई त्वचा का निर्माण करने में भी मदद करता है। और कसाव लाता है। वहीं नींबू में मौजूद एसिडिक कंटेट त्वचा को दाग धब्बों को दूर करता है। ये त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। बादाम तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे की नमी को बनाए रखता है। वी एन आई