नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार अपनी दूसरी सीट केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहेंगी।
राहुल गांधी ने आज कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव में उतरने की वजह दक्षिण भारत के लोगों के लिए सकारात्मक संदेश देना बताया। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में एक बेहद मजबूत भावना है कि वर्तमान सरकार उन्हें अपने साथ लेकर नहीं चल रही है। मोदी से दक्षिण भारत को शत्रुता महसूस होती है। उन्हें लगता है कि उन्हें इस देश के फैसलों में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसलिए मैं दक्षिण भारत के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि हम आपके साथ हैं और हम आपके साथ खड़े हैं। इसलिए मैं केरल से चुनाव लड़ रहा हूं। गौरतलब है राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अपनी परम्परागत अमेठी सीट से सांसद हैं। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वह दो लोकसभा सीट, अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वायनाड सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि अमेठी सीट पर मतदान छह मई को होगा।
No comments found. Be a first comment here!