नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) चीन के यिनचुआन के एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में एलपीजी गैस लीक होने से बड़ा विस्फोट हो गया है। जिसमे अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात और लोगों का इलाज चल रहा है। जिनमें एक की हालत गंभीर है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को घटना स्थल पर देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात को 8 बजकर 40 मिनट के आसपास यिनचुआन बारबेक्यू रेस्टोरेंट में एलपीजी गैस लीक से विस्फोट हुआ। घायल लोगों में दो अन्य गंभीर रूप से जले हुए हैं। दो को मामूली चोटें आईं और दो को कांच उड़ने से चोट लगी है। जिसमे 38 लोगों को बचा लिया गया। वहीं घटना के कारणों की अभी भी जांच चल रही है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के रिसाव के कारण बारबेक्यू रेस्तरां के संचालन के दौरान विस्फोट हुआ।
No comments found. Be a first comment here!