इंदौर, 16 नवंबर, (वीएनआई) बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पारी और 130 रनों से जीत हासिल की। वहीं भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने मयंक अग्रवाल के धमाकेदार दोहरे शतक के की बदौलत अपनी पहली पारी 493/6 रन पर घोषित कर 344 का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब बांग्लादेश की दूसरी पारी 69.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। जबकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम दोनों ही पारियों में संघर्ष करते नजर आई और बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। हालाँकि दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 64 रन का जुझारू अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और आश्विन ने 3 विकेट लिए। जबकि उमेश को दो और इशांत को एक विकेट मिला।
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 58.3 ओवर में ही 150 रन बनाकर सिमट गई थी, बांग्लादेश इ लिए मुश्फिकुर रहीम ने 43 और मोमिनुल हक़ ने 37 रन का योगदान दिया। भारत के लिए पहली पारी में शमी ने तीन विकेट लिए, जबकि आश्विन, उमेश और इशांत ने दो-दो विकेट लिए। वहीं इसके बाद भारत ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की बदौलत 493/6 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 330 गेंद में 243 रन की शानदार पारी खेली। जिसमे उन्होंने 8 छक्के और 28 चौके की मदद से करियर में अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ा। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 86 रन, जडेजा ने 60 रन और पुजारा ने 54 रन का योगदान दिया। जबकि कप्तान कोहली इस मैच में शून्य रन पर आउट हो गए और टीम के नए सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की तरफ से अबू जायेद ने 4 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!