नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) चीन समेत दुनिया के कई देशो में आतंक मचाने के बाद कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद केंद्र और राज्यों की सरकारें इससे लड़ने को कमर कस चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कोरोना वायरस को लेकर राज्यसभा में बताया कि 4 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इन सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर राज्य सभा में बोलते हुए कहा कि इटली से आए पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों का एक ग्रुप भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है। वहीँ डॉ. हर्षवर्धन लोकसभा में भी कोरोना वायरस को लेकर केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देंगे।
No comments found. Be a first comment here!