नई दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई) बहुप्रतिक्षित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी एक सिंतबर से करेंगे। आईपीपीबी को 17 करोड़ पोस्टल सेविंग्स बैंक खातों को अपने साथ जोड़ने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि देश के हरेक जिले में इस बैंक की कम से कम एक शाखा अवश्य होगी। इतना ही नहीं इससे ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा। एक जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुरुआत 1 सिंतबर को होनी तय हुई है। आईपीपीबी को देशभर में 1.55 लाख डाकघरों तक उसकी पहुंच का फायदा मिलेगा। इनके जरिए ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहुंच सकेंगी। हालांकि इस साल के अंत तक सरकार 1.55 लाख डाक घर शाखाओं को आईपीपीबी सेवा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सीधे ग्रामीण स्तर तक पहुंच रखने वाला सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क खड़ा हो जायेगा।
वहीं आईपीपीबी के सीईओ सुरेश सेठी ने इससे पहले कहा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 650 शाखाओं के साथ जल्द ही अस्तित्व में आएगा। इसके अलावा देशभर में 3,250 डाकघरों के माध्यम से भी बैंक की सेवायें प्राप्त की जा सकेंगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के इन डाकघरों के 11,000 के करीब पोस्टमैन सीधे दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं देने के लिए उपलब्ध होंगे।
No comments found. Be a first comment here!