हैदराबाद, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 10 विकेट जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीती।
वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 72 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने शाव (नाबाद 33) और लोकेश राहुल (नाबाद 33) की पारियों की बदौलत 16.1 ओवर में 75/0 रन बनाकर जीत दर्ज की। पृथ्वी ने विजयी चौका लगाया। गौरतलब है कि मेहमान टीम ने पहली पारी में 101.4 ओवरों में 311 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 106.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 367 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम पर 56 रन की बढ़त हासिल की थी। विंडीज की दूसरी पारी महज 127 रनों पर सिमट गई थी। इससे पहले राजकोट टेस्ट में विंडीज टीम को पारी और 272 रनों से हराया था।
यह भारत की घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसके साथ ही अपने घर में लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड भारतीय टीम के नाम हो गया है। उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 9-9 सीरीज जीत को पीछे छोड़ा। दूसरी ओर, यह 8वां मौका है, जब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि पहली बार वेस्ट इंडीज को इतने बड़े अंतर से हराया है। इससे पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव (45/4) और रविंद्र जडेजा (12/3) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 127 रनों पर समेट दी। भारत को दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतने के लिए 72 रनों का आसान लक्ष्य मिला। उमेश यादव और जडेजा के अलावा आर. अश्विन ने दो विकेट झटके, जबकि एक विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा।
No comments found. Be a first comment here!