नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच लोगो को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित राहत पैकेज पर आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को कर्ज की सुविधा के साथ मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को भी बड़ी राहत दी है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी, पटरी वालों के लिए 5000 करोड़ रुपये की विशेष लोन सुविधा का एलान किया है। उन्होंने कहा कि कोविड19 के समय रेहड़ी, पटरी वालों को बहुत सारी तकलीफ झेलनी पड़ी है। सरकार अगले एक महीने में इनके लिए एक स्कीम लॉन्च करेगी, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को करोबार शुरू करने के लिए तुरंत क्रेडिटी सुविधा मिल सके। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा होगा। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की स्पेशल क्रेडिट के तहत 10,000 रुपये तक की वर्किंग कैपिटल सुविधा प्रति व्यक्ति सुविधा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी स्ट्रीट वेंडर्स डिजिटल पेमेंट करेगा, उसे इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
गौरतलब है कोरोना संकट के चलते देश में चरमराती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कुल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!