दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में राजधानी दिल्ली में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था की मुश्किलें धीरे धीरे कम हो रही थी कि आज दोपहर बसई दारापुर ईएसआई अस्पताल में आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी खाली करवाया जा रहा है, ताकी नुकसान को कम किया सके। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पर लिया जाएगा। हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।