मुंबई, 24 मई (वीएनआई)| मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि महाराष्ट्र में विभिन्न दलों के कई नेता जल्द ही भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक निरंजन डावखड़े का पार्टी में स्वागत करते हुए फडणवीस ने कहा, कई नेता पूरे उत्साह से भाजपा में शमिल होने के लिए कतार में हैं। बस, थोड़ा इंतजार कीजिए और देखिए। उन्होंने कहा कि भाजपा उन लोगों को स्थान देने के लिए हमेशा तैयार है, जो लोगों और समाज के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। डावखड़े जैसे युवा नेता पार्टी के लिए मूल्यवान साबित होंगे। फडणवीस ने कहा, जो महाराष्ट्र ने पिछले चार वर्षो में हासिल किया है, वह इससे पहले दो दशकों में नहीं देखा गया। इसी तरह पिछले 25 वर्षो से केवल एक सरकार लोगों के पीछे हिमालय की तरह खड़ी रही है और वह है मोदी सरकार। कयास लगाया जा रहा है कि राकांपा विधायक और माथाडी कामगार नेता नरेंद्र पाटील जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।
डावखड़े ने बुधवार को पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी, जिसके बाद राकांपा ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर उन्हें पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया। डावखड़े (39) दिवंगत राकांपा नेता वसंत डावखड़े के बेटे हैं। वसंत डावखड़े राकांपा प्रमुख शरद पवार के काफी करीबी थे। डावखड़े ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब पाटील-डानवे द्वारा आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल किए जाने के बाद कहा, "शरद पवार एक अच्छे नेता हैं। लेकिन, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर चाहता हूं। बुधवार को पार्टी छोड़ते वक्त डावखड़े ने कहा था कि उन्हें राकांपा को छोड़ने का दुख है लेकिन वह स्थानीय स्तर पर पार्टी में मचे राजनीतिक घमासान से तंग आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!