कैलिफोर्निया, 24 जुलाई (वीएनआई)| अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने खिताब जीत लिया। यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है।
पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था।
No comments found. Be a first comment here!