नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में आज सुबह से हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी अहमदाबाद पहुंचकर अपना वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे। मोदी से पहले अमित शाह ने भी यहां पर मतदान किया था। वहीं अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं। गौरतलब है कि आज देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने केसरिया जैकट पहने मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर आकर अपनी ब्लू स्याही वाली फिंगर भी दिखाई। लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से सभी देशवासियों को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है, इसका अपना अलग महत्व है, घर से निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें।' 'मैं गुजरात में मतदाता होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं, मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं, अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है, मैं गुजरात के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। तो वहीं उन्होंने मीडिया वालों से भी गुजारिश की गर्मी के इस मौसम में उनकी भागदौड़ काफी बढ़ गई है, ऐसे में वो सेहत का ख्याल रखें।
No comments found. Be a first comment here!