लंदन, 11 जुलाई (वीएनआई)। साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विबंलडन में विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को चौथे दौर में मात देने वाली स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने अपने विजयी क्रम जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वहीं महिला एकल वर्ग में ही अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी सेमीफाइनल में कदम रखा लिया है। पुरुष एकल वर्ग में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुगुरुजा ने आज ग्रास कोर्ट पर होने वाले इस एकमात्र ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को मात देते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा। मुगुरुजा ने कुजनेत्सोवा को 6-3, 6-4 से मात दी। यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना कैरोलिना वोज्नियाकी को उलटफेर कर मात देने वाली अमेरिका की कोको वांडेवेघे और स्लोवाकिया की मैगडालेना रायबारिकोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। वहीं, विलियम्स ने इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली लातविया की येलेना ओस्टापेंको को माते दी। विलिम्यस ने 20 वर्षीय खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया।
पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने आज चौथे दौर के मुकाबले में फ्रांस के एड्रियान मानारिनो को सीधे सेटों में मात देते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई।
जोकोविक ने मानारिनो को दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 7-6 (7-5), 6-4 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख से होगा। एक समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह मैच सोमवार को कोर्ट-1 पर खेला जाना था, लेकिन राफेल नडाल और लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर के बीच हुए मैच के उम्मीद से अधिक समय तक खिंच जाने से इस मैच को मंगलवार को कराया गया। आयोजकों ने इस मैच को स्थागित करने का फैसला लिया। जोकोविक ने इस मैच में चार एस लगाए, जबकि मानारिनो ने दो एस लगाए। जोकोविक तीन बार इस खिताब को जीत चुके हैं, जबकि एक बार उप-विजेता रहे हैं। उनकी नजरें अब चौथा विंबलडन खिताब जीतने पर हैं।
इससे पहले, सोमवार देर रात खेले गए पुरुष एकल के मुकाबलों में स्पेन के राफेल नडाल उलटफरे का शिकार हो गए जबिक सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी नडाल को टूर्नामेंट से लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। नडाल और मुलर के बीच पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर का यह मैराथन मुकाबला चार घंटे 48 मिनट तक चला। 34 वर्षीय मुलर ने सोमवार देर रात खेले गए मैच में नडाल को मुकाबले में 6-3, 6-4, 3-6, 4-6, 15-13 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुलर ने नडाल को 2005 में भी विंबलडन में ही मात दी थी। नडाल तब सिर्फ 19 वर्ष के थे। 15 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल इस टूर्नामेंट में अपने तीसरे विंबलडन खिताब जीतने का सपना लेकर कोर्ट पर उतरे थे। इस साल रिकार्ड 10वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने 2008 और 2010 में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात देते हुए जीत हासिल की थी।
मैच के बाद मुलर ने कहा, "मुझे पता नहीं चला कि क्या हो गया। मैं थका हुआ हूं। मैं खुश हूं कि यह मैच खत्म हो गया। मैं पहले से ही मैच खत्म होने और कल दोबारा आकर खेलने के बारे में सोच रहा था।" मुलर ने कहा, इस तरह के मैच जीतना बेहद सुकूनदायक अहसास है। उलटफेर का शिकार हुए नडाल ने मुलर की तारीफ की। नडाल ने कहा, उन्होंने शानदार खेल खेला। फ्रेंच ओपन विजेता ने कहा, "यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच नहीं था, लेकिन मैं बेहद असहज प्रतिद्वंद्वी के सामने खेला। मैंने वापसी के लिए अच्छा प्रयास किया, लेकिन कुछ गलतियों के कारण हार गया। दर्शकों से समर्थन मिलने से अच्छा लगा, उनसे माफी मांगता हूं।" मुलर अगले दौर में क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ेंगे। सिलिक ने स्पेन के रोबटरे बाउस्तिता को चौथे दौर में 6-2, 6-2, 6-2 से मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई है।
फेडरर ने रिकार्ड 15वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। 18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने चौथे दौर के मैच में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात देते हुए जीत हासिल की। फेडरर ने मात्र 97 मिनट में जीत दर्ज की। फेडरर की दिमित्रोव पर यह लगातार छठी जीत है। सात बार के विंबलडन विजेता क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलॉस राओनिक से भिड़ेंगे। फेडरर की नजर अपने 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है।
पिछले साल विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले राओनिक ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 7-5, 4-6, 7-5, 6-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।