शिमला, (वीएनआई)। स्कीइंग में भारत का नाम रौशन करने वाली आंचल ठाकुर को हिमाचल सरकार पांच लाख रूपये का पुरस्कार देगी, राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने पुरस्कार की घोषणा की ।
गौरतलब है कि मनाली के बर्ना गांव की रहने वाली आंचल ने तुर्की में अल्पाइन आइडेर 3200 कप में कांस्य पदक अपने नाम किया है, जो कि भारत का स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, पहला पदक है।21 साल की आंचल स्कीइंग कॉम्पिटीशन में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
सीएम ने ठाकुर आंचल की तारीफ करते हुए कहा हिमाचल समेत पूरे भारत को आंचल पर गर्व है, हम उन्हें बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हिमाचल सरकार की खेलों के आधारभूत ढांचे के व्यवस्थित विकास की योजना है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी आंचल की इस सफलता पर उन्हें ट्वीट करके बधाई दी थी।
No comments found. Be a first comment here!