नई दिल्ली, 16 फरवरी, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार व गायक बप्पी लाहिड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उनके निधन पर देशभर से लोग शोक-संवेदनाएं जता रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, "बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत जगत-व्यापक था, खूबसूरती से विविध भावनाओं को व्यक्त करता था। कई पीढ़ियों ने उनके पेशे की कद्र की। लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते थे। उनके निधन की खबर मिलने से मैं दुखी हूं।
गौरतलब है कि, बप्पी लाहिड़ी को बीते मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। कांग्रेस के नेता भी ट्वीट कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में बड़ा खालीपन आ गया है। बप्पी दा. को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!