नई दिल्ली, 08 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने कहा कि आगामी इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें एक या दो नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों का योगदान होना चाहिए।
2. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को उसके घर में 177 रनों से कारारी शिकस्त दी है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
3. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जोए बर्न्स को शामिल किया है, जबकि कॉलम फग्र्यूसन को पदार्पण का मौका दिया गया है। वहीं चोट के कारण बल्लेबाज शॉन मार्श को टीम से बाहर हो गए है।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे पांचवे दौर के मुक़ाबले में दिल्ली की टीम झारखण्ड के खिलाफ फॉलोऑन खेलने को मज़बूर है, झारखण्ड ने पहली पारी में 493 रन बनाये वहीं जवाब में दिल्ली की टीम 334 रन पर सिमटी।
5. पेरिस मास्टर्स में ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अमेरिका के जॉन इश्नेर को 6-3, 6-7(4), 6-4 से मात देकर ख़िताब जीतने के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे।
6. इंडियन सुपरलीग के तीसरे सत्र में आज केरला ब्लास्टर्स और एफसी गोवा के बीच मुक़ाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा।