बिएल (स्विट्जरलैंड), 2 अगस्त (वीएनआई)| भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्ण ने 50वीं बिएल चैस चैम्पियनशिप के आठवें राउंड में यूक्रेन के ग्रैंड मास्टर रुसलान पोनोमारियोव को मात देते हुए संयुक्त रूप से अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।
विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए अच्छी शुरुआत की और अपने विपक्षी पर दबाव बना लिया जिसके कारण वह गलती करने के लिए मजबूर हुए और भारतीय खिलाड़ी ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए इस टूर्नामेंट में मंगलवार को अपनी तीसरी जीत दर्ज की। यूक्रेन के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और हरिकृष्ण 58 चालों में बाजी जीत ले गए।
मैच के बाद हरिकृष्ण ने कहा, शुरुआती दौर में मैं अच्छी स्थिति में पहुंच गया था। मेरे विपक्षी ने बी3 पर गलत चाल चली और मैंने उस गलती का पूरा फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ एक दौर का खेल बाकी है। हरिकृष्ण इस समय तीन बार की महिला विश्व विजेता चीन की होउ यिफान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कहा, हम दोनों के बराबर अंक हैं। फाइनल राउंड का परिणाम ही विजेता का फैसला करेगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और टूर्नामेंट जीतने को तैयार हूं।
No comments found. Be a first comment here!