पटना 17 नवंबर (अनुपमाजैन,वीएनआई) बिहार मे महागठबंधन की जीत के बाद मुख्य मंत्री नीतिश कुमार व आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद के सरकारी आवासो पर छठ के महापर्व की खासी धूम है। नीतिश के सरकारी बंगला ७,सर्कुलर रोड और लालू प्रसाद के सरकारी बंगले ,10 सर्कुलर रोड रोशनी से जगमगा रहे है,्पूरा माहौल खुशी से गुलजार है. नाते रिश्तेदार समर्थक सभी के चेहरे खुशी से चमक रहे है, महिलाये छठ मइया के गीत गा रही है और पूरा माहौल एहसास दे रहा हैं कि यहा आस्था के पर्व छठ का अनुष्ठान हो रहा है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी एक बार फिर पटना के अपने इस आवास पर छठ पूजा में तल्लीन हैं। राबड़ी देवी के आवास पर एक तालाब है। राबड़ी देवी पटना में रहने के दौरान इसमें ही छठ किया करती हैं। आज उन्होने इसी तालाब में सायंकालीन अर्घ्य दिया, कल सुबह भी वे भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी, इस घर मे छठ करने का मौका कई सालों के बाद आया है। पिछले कुछ सालों से बेटियों के विवाह की वजह से वे दिल्ली में ही छठ मनाती थीं, पर इस बार बिहार चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के महज चंद दिनों बाद ही महापर्व का मौका सुलभ हो गया है। श्री लालू प्रसाद भी काफी व्य्स्त नजर आ रहे है .राजनीतिक कार्यों में व्यस्त रहने के साथ साथ वे इस पूजा को सफल बनाने मे जुटे है.
आवास के अंदर राबड़ी देवी ने अपनी बेटियों के साथ आम की लकड़ियां चूल्हे में रखने के बाद छठी मइया का नमन किया और चुल्हे पर गुड़ की खीर सहित अन्य पर्व के व्यंजन बनाये. पूरा माहौल एक खुशबू से सराबोर हो उठा है। राबड़ी देवी ने खुद छठ के लिए ठेकुआ बनाया बेटी मीसा भारती ने मां की मदद कर रही हैं लाल बॉर्डर वाली पीली साड़ी में सजी-धजी राबड़ी देवी रोटियां बनाने के साथ गुनगुनाती भी जाती हैं "बांसि ही बांसि की बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..."। छठी मइया के गीत उन्हें कंठस्थ हैं। माथे से लेकर मॉग तक लाल सिंदूर मे दमकती दोनो और उनकी अन्य बेटियो और घर की महिलाओ ने भक्ति भाव से सारे अनुष्ठान किये
उधर सात सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगंतुकों को अपने हाथों से खरना का प्रसाद दिया। मुख्यमंत्री की भाभी सहित परिवार की चार महिलाएं मुख्यमंत्री आवास में छठ कर रही हैं। इस मौके पर सिंदूरी टीका लगाए और शाल लपेटे मुख्यमंत्री पूरी तरह से छठ के भाव में थे।
कल खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए ्श्री नीतीश कुमार राबड़ी देवी के घर पर पहुंचे। राबड़ी देवी ने उनको टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। उनके साथ लालू प्रसाद, तेज प्रताप यादव और प्रशांत किशोर भी थे।
इस बार भी पूरी भक्तिभाव के साथ छठ यहां मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार की पत्नी गीता देवी स्वयं व्रती हैं .रविवार को महापर्व छठ व्रत नहाय–खाय के साथ शुरू हुआ. मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़ी भाभी गीता देवी, मुख्यमंत्री के रिश्तेदार रेणु सिन्हा ,विभा कुमारी एवं रेखा देवी नहाय–खाय के साथ छठ महाव्रत का अनुष्ठान किया. इस अवसर पर प्रसाद को मुख्यमंत्री के रिश्तेदार, करीबी लोग एवं पदाधिकारीगण आदि ने ग्रहण किया. सोमवार को खरना का प्रसाद खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सात सर्कुलर रोड गये. अर्घ के लिए सीएम आवास में एक छोटा सा तालाब बनाया गया है. इसमें नीतीश कुमार अपने परिजनों और परिचितों के संग अर्घ्य देंगे.इस महापर्व के बाद फिर बीस नवंबर को शपथ ग्रहण का पर्व है. एक बार फिर खुशी से ये आवास गुलजार होंगे.वीएनआई