भोपाल, 10 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी माफिया के सहयोग से सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते सोमवार की रात एक बयान जारी कर कहा, मैंने अपना समूचा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है। मेरे लिए सरकार होने का अर्थ सत्ता की भूख नहीं, जन सेवा का पवित्र उद्देश्य है। 15 वर्षो तक बीजेपी ने सत्ता को सेवा का नहीं, भोग का साधन बनाए रखा था और वो आज भी अनैतिक तरीके से मध्य प्रदेश की सरकार को अस्थिर करना चाहती है। कमलनाथ ने आगे कहा कि सौदेबाजी की राजनीति से किसी दल या प्रदेश और जनता को कोई फायदा नहीं होता। इसके उलट अहित होता है। नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मेरा लक्ष्य था कि मध्यप्रदेश की नई पहचान पूरे देश और दुनिया में बने। इससे प्रदेश के लोगों नौजवानों का हित जुड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!