नई दिल्ली 14 जून (वीएनआई) दक्षिणी चीन के शहर चांग्शा के बाहरी इलाके में एक नई इमारत बन कर तैयार हुई है हालांकि यह चीन में बनी इमारतों के हिसाब ्से बहुत ऊंची नही है .बीबीसी की एक खबर के अनुसार यह सिर्फ 204 मीटर ऊंची इमारत है जो शंघाई की सबसे ऊंची इमारत की एक तिहाई ऊंचाई से भी कम है.
पर इसकी बनावट ऐसी है कि शायद ही कोई आर्किटेक्चर से जुड़ा अवॉर्ड जीत पाए लेकिन चौंकाने वाली बात है इस इमारत के बनने की गति. केवल 19 दिनों में इस इमारत की 57 मंजिल तैयार की गई हैं.
इसके निर्माण के वीडियो से पता चलता है कि केवल एक दिन में ही इसकी तीन मंजिल तैयार कर ली जाती थी.इस इमारत के निर्माणकर्ता हैं - ज़ैंग उइ और निर्माण कंपनी का नाम है ब्रॉड ग्रुप.
उनकी कंपनी के हैंडबुक में कहा गया है, \"इंसान ने उद्योग, कृषि, यातायात और सूचना के क्षेत्र में क्रांति देखी है लेकिन अभी तक इमारत बनाने के क्षेत्र में नहीं.ज़ैंग मानना है कि यह तो अभी सिर्फ एक शुरुआत भर है.
ज़ैंग ने कहा कि यह मॉड्यूलर क्रांति होगी. मिनी स्काई सिटी नाम की इस इमारत को हज़ारों फैक्ट्री-निर्मित मॉड्यूल्स को खांचेनुमा ढांचे में एक साथ सजाकर तैयार किया गया है.
उनका कहना है कि इस तरकीब से ना ही सिर्फ तेज़ गति से इमारत का निर्माण संभव है बल्कि यह तरकीब सुरक्षित और सस्ती भी है.
अब वे चाहते हैं कि \'मिनी\' की बजाए इस तरकीब की मदद से आसमान से बात करती दुनिया की सबसे ऊंची इमारत \'स्काई सिटी\' बनाए. ज़ैंग का कहना है कि उनकी प्रस्तावित 220 मंज़िला \'वर्टिकल सिटी\' बनाने में सिर्फ सात महीने लगेंगे जिसमे चार महीने इसके आधार को खड़ा करने में और तीन महीने इसकी टावर बनाने में लगेंगे, यह इमारत यह खलीफा से 10 मीटर ज्यादा ऊंची होगी.उल्लेखनीय है अभी तक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का रिकॉर्ड दुबई की \'बुर्ज खलीफ़ा\' के नाम है जो 828 मीटर ऊंची है. इसे बनाने में पांच साल का वक्त लगा था.
लेकिन ज़ैंग ने इससे अधिक सोचा है ,उनकी की भविष्य को लेकर योजना है कि उनकी कंपनी दुनिया की एक तिहाई इमारतों का निर्माण करे जो कि मॉड्यूलर और स्टील की मदद से बनी हो और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली ना हो.
ज़ैंग के अनुसार \"आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद या विश्व युद्ध नहीं है बल्कि जलवायु परिवर्तन है. \"
गौरतलब है कि 17 फ़रवरी 2015 को मिनी स्काई सिटी की छत बनकर तैयार हुई तो इसने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.