ओवल, 07 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आज से ओवल में शुरू हो रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 198/7 रन बना लिए हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को धराशाई कर दिया। इंग्लैंड टीम एक वक्त पर 133/1 रन के स्कोर पर थी। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर वापसी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पविलियन लौटा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 198/7 रन ही बना पाई। इशांत शर्मा ने तीन, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए ।
No comments found. Be a first comment here!