नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में 25000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती से एक बार फिर से राज्य में सियासी हलचत तेज हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से 280 सुरक्षाबलों की कंपनियों यानि 25000 जवानों की तैनाती घाटी में की जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को श्रीनगर के अंतिसंवेदनशील इलाकों में और घाटी के अन्य इलाकों में तैनात किया जा रहा है। जिन जवानों को घाटी में भेजा गया है उसमे अधिकतर सीआरपीएफ के जवान हैं। हालाँकि यह साफ नहीं हो सका है कि इन जवानों की तैनाती क्यों की जा रही है। गौरतलब है हाल ही में जब 10000 जवानों की तैनाती घाटी में की गई थी, तो प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यहां सबकुछ ठीक है।
No comments found. Be a first comment here!