नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गाैतम गंभीर ने दिल्ली जिला एवं राज्य क्रिकेट संघ नामित निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गंभीर ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्हें लगता है कि डीडीसीए को उनकी जरूरत ही नहीं है और ऐसे में अपना पूरा ध्यान अपने संसदीय पर लगाकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।
एक जानकारी के अनुसार गंभीर ने कुछ अनबन के चलते डीडीसीए का साथ छोड़ दिया। गंभीर के संबंध डीडीसीए से अच्छे नहीं बन पाए। गंभीर ने खिलाड़ियों की भलाई के लिए जो मांगे रखीं थी उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया जाने लगा था, जिससे निराश होकर उन्होंने यह फैसला लिया।
No comments found. Be a first comment here!