रियाद, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बीते देर रात सऊदी अरब पहुंच गए। जहाँ आज प्रधानमंत्री मोदी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशटिव फोरम के सेशन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। क्योकि जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त करने के भारत के फैसले को लेकर पाकिस्तान के दुष्प्रचार और परमाणु युद्ध की धमकी के मद्देनजर भी यह सऊदी दौरा महत्वपूर्ण है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर भारत और सऊदी अरब के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। जिसमे स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल पर एमओयू, एनर्जी सेक्टर में डील्स, भारत के नैशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड इनवेस्टमेंट फंड में सऊदी निवेश और सिक्यॉरिटी में आपसी सहयोग बढ़ाना शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!