नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप की असली तैयारियां इंग्लैंड दौरे से शुरू होंगी।
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए टी20 वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों का चयन करेंगे। गांगुली ने कहा, राहुल द्रविड़ इस पर गौर कर रहे हैं। वो किसी स्तर पर खिलाड़ियों के एक संतुलित सेट को खिलाने की योजना बना रहे हैं। संभवत: अगले महीने इंग्लैंड के दौरे से, हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू कर देंगे, जिनके अक्टूबर में टी20 विश्व कप खेलने की संभावना है।
गौरतलब है इस समय भारतीय टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जोकि अब निर्णायक मोड़ पर है। इसके बाद भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में दो टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं आयरलैंड सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। इन दोनों सीरीज के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के कारन साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!