लखनऊ, 21 अक्टूबर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आज आरएसएस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
घटना तब की है जब समाचार पत्र दैनिक जागरण में बतौर पत्रकार कार्यरत 35 वर्षीय राजेश मिश्रा करांदा इलाके में अपने भाई अमितेश की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों और वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। राजेश का 30 वर्षीय भाई अमितेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजेश एक सक्रिय आरएसएस कार्यकर्ता थे और साथ ही वह एक ठेकेदार का भी काम करते थे। अधिकारी ने कहा कि अभी तक प्रारंभिक जांच में किसी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन मृतक के परिवार से बात की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!