नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) 18 अगस्त से जकार्ता इंडोनेशइया में होने वाले एशियाई खेलों से पहले विश्व चैंपियन और स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं भारत की मीराबाई चानू चोट के चलते बाहर हो गई हैं। जिससे भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि जाने माने फीजियो हीथ मैथ्यूज ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है, लेकिन तैयारियों के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं बचा है, जिसके चलते उन्होंने इन खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। गौरतलब हो कि चानू करीब दो महीने से ठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रही है और उन्हें अभी भी पूरी तरह से भार उठाने का अभ्यास नहीं किया है, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है।
मीराबाई चानू ने कहा है कि ओलिंपिक क्वालिफायर स्पर्धा में कम समय बचा है और वह एशियाई खेलों से ज्यादा जरूरी है। गौरतलब है कि अश्गाबात में एक नवंबर से विश्व चैम्पियनशिप शुरू होने वाली है जो इस साल ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए पहली प्रतियोगिता है। गौरतलब है कि मणिपुर की चानू ने पिछले साल नवंबर में विश्व चैम्पियनशिप में 48 किलो भारवर्ग में 194 (85किग्रा+109किग्रा) का भार उठा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
No comments found. Be a first comment here!