नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में आज से खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया है, वहीं रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। गौरतलब है कि यह रिशेड्यूल मुकाबला है, जो पिछले साल कोविड के कारण टाल दिया गया था। वहीं भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत के पास सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है, जबकि इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि यह आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर कर दिया जाये।
भारतीय एकादश : शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
इंग्लैंड एकादश : एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
No comments found. Be a first comment here!