नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले गए विम्बलडन 2023 में पुरुषो के एकल मुक़ाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 3-2 से हरा दिया। विम्बलडन में कार्लोस अल्काराज के रूप में नया नया चैम्पियन मिला है। वहीं उनका यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
खेले गए फाइनल मुक़ाबले में जोकोविच शुरुआती सेट में जीत दर्ज कर पीछे रह गए। पहला सेट के एकतरफा मुक़ाबले में जोकोविच ने आसानी से यह सेट 6-1 के स्कोर के साथ अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे सेट में जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा और स्कोर 6-6 पर बराबर हो गए। टाई ब्रेकर में अल्काराज ने बाजी मारते हुए यह सेट 7-6 के अंतर से जीत लिया।
अल्काराज ने अंतिम सेट में दो गेम लगातार जीते। इस तरह तीसरा सेट अल्काराज ने 6-1 से अपने नाम कर लिया। यहां से जोकोविच ने पांचवें सेट में जीत दर्ज कर स्कोर 2-2 कर दिया। पांचवां गेम अल्काराज ने जीतकर स्कोर 4-1 कर दिया। अंतिम सेट में अल्काराज ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। गौरतलब है इससे पहले महिला एकल में चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ख़िताब जीता था।
No comments found. Be a first comment here!