लंदन, 8 जून (वीएनआई)| इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप की शुरुआत से पहले खेले गए अपने अंतिम अभ्यास मैच में कोस्टा रिका को हरा दिया। एलैंड रोड स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए मैच में इंग्लैंड ने कोस्टा रिका को 2-0 से हराया।
इंग्लैंड का यह अंतिम दोस्ताना मैच था। अब वह 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगी। वह अगले सप्ताह गुरुवार को रूस के लिए रवाना होगी। इस मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड के फारवर्ड मार्कस रेशफोर्ड ने 13वें मिनट में किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने खाता खोला। इस बढ़त के साथ ही इंग्लैंड ने पहले हाफ का समापन किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में 76वें मिनट में डेनी वेलबैक ने डेले अली की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर इंग्लैंड को 2-0 से आगे किया। कोस्टा रिका को गोल करने का एक भी मौका न देते हुए अंत में इंग्लैंड ने 2-0 से जीत हासिल की। इंग्लैंड को फीफा विश्व कप के लिए ग्रुप-जी में पनामा, बेल्जियम और ट्यूनीशिया के साथ रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!