नई दिल्ली, 06 नवंबर, (वीएनआई) भारत के अनुभवी निशानेबाज दीपक कुमार ने दोहा में खेली जा रही 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में बीते मंगलवार को पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक का 10वां कोटा भी हासिल कर लिया।
दोहा में तीसरे स्थान पर क्वालिफाई करने के लिए वायुसेना के इस हवलदार दीपक ने 626.8 शॉट लगाए। फाइनल में उन्होंने पहले शॉट के साथ 8.9 की खराब शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वे लय में आ गए। वह दो चीनी निशानेबाजों लियू युकुन (250.5) और यू हैनान (249.1) के बाद तीसरे (227.8) स्थान पर रहे। गौरतलब है यह दिव्यांशु पंवार के बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत का दूसरा कोटा था, और कुल मिलाकर 10 वां।
No comments found. Be a first comment here!