नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) कोलकाता में डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद तमाम डॉक्टर हड़ताल के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी आज अपना विरोध जताते हुए एक दिन की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं इस हड़ताल में एम्स के डॉक्टर शामिल नहीं होंगे। इस दौरान ओपीडी सेवा बाधित रहेगी। वहीं इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी।
एक जानकारी के अनुसार एम्स के डॉक्टर आज 8 बजे से लेकर 9 बजे तक अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। एम्स की ओर से कहा गया है कि कोलकाता में जो हुआ है उसपर उनकी नजर है और उन्हें उम्मीद है कि डॉक्टरों की मांग को सरकार मान लेगी। वहीं आज दोपहर तीन बजे तमाम प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की ममता बनर्जी से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री आवास पर ममता बनर्जी से 14 कॉलेजों के प्रतिनिधि छात्र मुलाकात करेंगे, गौर करने वाली बात यह है कि मीडिया को यहां आने की अनुमति नहीं दी गई है।
गौरतलब है इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 जून की हड़ताल का एलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा था कि हम अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा चाहते हैं। आईएमए ने कहा है कि हम चाहते हैं कि कोलकाता में हुई हिंसा के आरोपियों को सज़ा मिले। अस्पतालों में हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून लागू करने की मांग की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!