नागपुर, 10 नवंबर, (वीएनआई) बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने दीपक चाहर की शानदार हैटट्रिक की बदौलत 30 रनो से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
भारत से मिले 175 रनो का पीछा करते हुए जवाब में बांग्लादेश की टीम मोहम्मद नईम की धमाकेदार 81 रन की पारी के बावजूद 19.2 ओवर में सारे विकेट खोकर 144 पर रन सिमट गई। इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से मिथुन ने 27 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/7) करते हुए हैटट्रिक ली, इसके अलावा दुबे ने भी तीन विकेट लिए। वहीं चाहर भारत की तरफ से टी20 में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। साथ ही यह प्रदर्शन यह टी20 में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही भारत ने घरेलू मैदानों पर टी20 सीरीज में अपना अजेय रेकॉर्ड बरकरार रखा है।
इससे पहले टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर लोकेश राहुल 52 रन और श्रेयस अय्यर की शानदार 62 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 174/5 रन बनाए। इसके अलावा भारत की तरफ से पांडेय ने 22 रन और धवन ने 19 रन बनाये, जबकि रोहित शर्मा और पंत सस्ते में आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से इस्लाम और सरकार ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!