सिडनी, 04 जनवरी, (वीएनआई) सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत 622/7 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दिन का खेल ख़तम होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी हनुमा विहारी के रूप में मिली। विहारी को 42 रन पर नाथन लायन ने आउट किया। वहीं पहले दिन के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा दूसरे दिन दोहरे शतक से चूक गए, उन्हें 193 रन पर नाथन लायन ने ही अपना शिकार बनाया। उसके बाद पंत ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत का स्कोर 622 रन पहुंचा दिया। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपना दूसरा शतक लगाते हुए नाबाद 159 रन बनाये। हालाँकि शतक के करीब आकर जडेजा 81 रन पर नाथन लॉयन ने आउट कर दिया। इसके साथ ही कप्तान कोहली ने भारत की पहली पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लॉयन ने चार विकेट लिए और हाजेलवुड को दो विकेट मिले। जबकि स्टार्क को एक विकेट मिला।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी सधी हुई शुरुआत करते हुए 10 ओवर के खेल में बिना विकेट खोये 24 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज़ हेरिस 19 रन पर ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे है। हालाँकि इस दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत ने ख्वाजा को जीवनदान दे दिया।
No comments found. Be a first comment here!