नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया श्रीनगर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में पहुंची थीं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्ज खत्म किए जाने के बाद से ज्यादातर नेता नजरबंद हैं। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी हिरासत में हैं।
No comments found. Be a first comment here!