बर्मिंघम, 15 जून (वीएनआई)| एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश पहली बार पहंचा है, वहीं भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट को जीता था। इसके अलावा, वह 2000 में फाइनल का रास्ता तय करने में सफल रहा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाया। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं। इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफीजुर रहमान।