चेन्नई, 25 जनवरी, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए अंतिम ओवर तक चले दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दो विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है।
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ाती नज़र आई, फिल साल्ट 4 रन और 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर बटलर ने 30 गेंदों पर 45 रन की पारी खेलकर टीम स्कोर में आगे बढ़ाया लेकिन वह भी आउट हो गए। इसके बाद जेमी स्मिथ 22 रन और ब्राइडन कार्स ने 31 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया और अंत मे इंग्लैंड की 9 विकेट खोकर 165 का स्कोर ही हासिल कर पाई। भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किये। वहीं अर्शदीप, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
जवाबी पारी भारत की खराब शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैमसन 5 और सूर्या 12 रन बनाकर चलते बने। वहीं ध्रुव जुरेल 4 रन और हार्दिक पांड्या भी 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को आगे बढ़ाया इसी बीच सुंदर के आउट होते मैच में इंग्लैंड की वापसी हो गई। हालांकि तिलक वर्मा एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते चले गए, उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी खेलते रहे। अंत मे उनका साथ रवि बिश्नोई ने दिया जिन्होंने बल्ले से भी दो चौके की मदद से नाबाद 9 रन बनाए। अंतिम ओवर में भारत को 6 रन की दरकार थी। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 72 रन की