नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भारत में जारी दूसरी लहर के बीच इसको रोकने के लिए जारी टीकाकरण अभियान तहत आज भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है और लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की।
दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में खुद को शुमार करते जा रहे विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जितनी जल्दी हो सके आप टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें।
गौरतलब है कप्तान विराट कोहली से पहले शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।